Posts

Showing posts with the label Hindi-poem

लुटेरा -- एक कविता |

Image
सारी शिकायतें मिटाने लगी. . . अब कुछ  माँगना बचा नहीं. . . घर में बसाया लुटेरा, पर वफ़ा परिंदों भी जानते,  सदियों की शिकायतें मिटाने लगी, किसीको माँगना अब कुछ नहीं बाकी, यह साली प्यार किसे हराया आखिर?                      Made this from the lyrics in the movie Lootera after enjoying the movie..Such a pleasing watch !!!

अधूरी सी याद

Image
                                      मजबूर दिल कह रहा है, मुकम्मल करावो , अधूरी सी याद को, बातचीत में,होंठ की, ख़ुशी में,हंसी की, घुस्से में,आँखों की,  जब झुकें,भौंह की, पर मिलने को मंजूर नही, किस्मत को क्या करें? PS:Edited/inspired from the lines of the song ‘Phir le aaya dil’ from Barfi (Bollywood)

मेरी ज़िन्दगी . . .(Part II)

Image
दिन निकलना था..मेरा भी निकला...  और में भी चल पड़ा.. मेरी ज़िन्दगी में ... अनजानों का फिकर नहीं करेगी ये उम्र... बस हर लम्हा जी भर के जीना चाहती है ... राह में मिलने वालों को प्यार बाटना चाहता ये पगला दिल ... और बस वही करेगा  ये बेचारा मन जो इसको पसंद है .. ऐसे चल रहा हूँ में भी...इस दुनिया में ...  अपने हिसाब का ग़म और दर्द लेके..     --31/03/:)  
Image
Date: 28th Feb Match: Ind Vs  SL Location: Hobart,Australia कोई कमी सी थी जीने में,जाना यह मैंने कहाँ ... ऐसे मिले हो जैसे मुझपे हो मेहरबान कोई ... और मुझे ले जा रहा है कहीं दूर ... फिर से उस खुशियों की दुनिया में. . .  (--Mayur Puri for tere Naal love ho gaya,edited)

Agneepath!

Image
Location:Cinema Hall Movie:Agneepath एक दिन वोह मिले, रोज़ मिलने लगे, फिर बात होने लगी, तन नशे में नाचने लगा. . . मन खुशियाँ चूमने लगा, दिल अपने आप रोने लगी, सदियों से भी लम्बा था, उस तीन घंटे का सपना. .  पर उस में भी अधूरी रह गयी, प्यास ! 

ज़िन्दगी ....

Image
Just another simple poem off the top of my head... टूटे हुए दिल से ही संगीत निकलता  है. . . जवाब मांग रही  है मेरी परछाई ये किस तरह की ज़िन्दगी जी रहा हूँ . . . आँखें ढूंढ़ रहे हैं  मेरा टिकाना ... जोकि ये दुनिया मुझसे छुपाती है.... दर्द बन  गयी   मेरी वफादार दोस्त क्या ये कमबख्त  वक़्त ने इसको भी हटाएगा? मन करता है चिल्लाऊँ (आसमान की ओर).. और क्या लूटोगे मुझसे ?अब बस में और मेरी  यादें  . शोर कर रहा है ये दिल मेरा .. उसकी(प्यार) बाहों में जाऊं ...भूल जाऊं ...